नकली टाइगर मोबाइल का जवान बन भोले-भाले लोगों को ब्राउन शुगर की तस्करी में फंसाने का भय दिखा एक लाख रुपए ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपी को गिरफ्तार किया है। ठगी गई रकम को जिस बैंक में मंगवाया गया उसे भी फ्रीज कर दिया गया है। गिरफ्तार ठगों में मनसरपुर निवासी सोनू कुमार, जगदीशपुर के आशीष कुमार व मुंदीचक के राजा कुमार शामिल हैं। तीनों द्वारा उपयोग में लाई गई स्कूटी भी पुलिस ने बरामद की है। मंगलवार को सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात व एएसपी शुभम आर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शिकायत मिलते ही एक जांच टीम गठित की गई।

टीम में शामिल अधिकारियों ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। 19 अक्टूबर को बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज निवासी करण कुमार व उसका दोस्त इशाकचक निवासी अमन कुमार दोनों विक्रमशिला सेतु देख लौट रहे थे। तभी लोदीपुर टोल प्लाजा के पास स्कूटी पर सवार तीन युवक ने रोका और कहा कि हम टाइगर मोबाइल के जवान हैं। तुम दोनों की तलाशी लेंगे। फिर दोनों को स्कूटी से एक ढाबा में ले गए और पिस्टल दिखा उनकी तलाशी ली।

इस दौरान एक युवक वीडियो बना रहा था। इसी बीच अमन और करण की जेब मे ब्राउन शुगर की पुड़िया चुपके से रख दिया और बोला कि तुम दोनों को अब जेल जाना पड़ेगा। दोनों के साथ मारपीट की और रुपए की मांग की। इसके बाद दोनों से तीन क़िस्त में कुल 99 हजार आठ सौ रुपए यूनियन बैंक के एक खाते में ट्रांसफर करवाया।

पकड़े गए आरोपियों पर पहले से दर्ज हैं कई मामले


पीड़ित युवक के पिता ने सिटी एसपी से मिलकर इसकी शिकायत की। एसपी ने डीएसपी को जांच का जिम्मा सौंपा। लेकिन लोदीपुर, जीरोमाइल व सबौर थानों द्वारा अपने थाना क्षेत्र का नहीं बताकर मामला दर्ज नहीं कर रहे थे। लेकिन एसपी के कहने पर डीएसपी ने जब दबाब बनाया तो लोदीपुर थाना में मामला दर्ज किया गया। पुलिस की मानें तो गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ पहले से आपराधिक मामले दर्ज है। सोनू कुमार पांच बार जेल जा चुका है जबकि अन्य दोनों पर भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *