उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक महिला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 4 हाथ और 4 पैर वाले बच्‍चे को दिया जन्म। इस बच्‍चे के पैदा होने के बाद कुछ लोग इसे ‘प्रकृति का चमत्‍कार’ कह रहे।

तो वहीं कुछ लोगों इस बच्चे की तुलना भगवान के ‘पूर्नजन्म’ से कर रहे हैं। तो कई लोग इसे कुदरत का चमत्कार बता रहे। बच्चे को देखने के लिए अस्पताल में भीड़ लग गई। हर कोई बच्चे का एक झलक देखना चाहता था।

हालांकि, डॉक्टर का स्पष्ट कहना है कि यह जुड़वां बच्चे के जन्म का मामला है लेकिन दूसरे बच्चे का शरीर सही से डेवलप नहीं हो पाया

इसकी वजह से एक बच्चे का दो से अतिरिक्त हाथ पैर हो गया है। जन्म के समय बच्चे का वजन 3 किलो के लगभग था।

बच्चे की जन्म की बात करें तो 2 जुलाई को करीना नाम की गर्भवती महिला का प्रसवपीड़ा होने पर इसे हरदोई जिले में मौजूद शाहाबाद कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया गया।

जहां 2 जुलाई को उन्होंने इस बच्चे को जन्म दिया। जैसे ही इस बच्चे की पैदा होने की जानकारी आसपास के इलाके में फैला अस्पताल में लोगों का जमावड़ा लग गया। वहीं बच्चे के इलाज के लिए इसे शाहाबाद से हरदोई फिर लखनऊ भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *