बिहार के सहरसा जिले से एक बड़ी लापरवाही और प्रशासनिक उदासीनता को उजागर करने वाली घटना सामने आई है। सदर थाना क्षेत्र के नया बाजार में देर रात तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सड़क किनारे स्थित एक दुकान में घुसकर भारी नुकसान पहुंचा दिया। हादसा इतना अचानक हुआ कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, नहीं तो बड़ा जानलेवा हादसा हो सकता था।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर तेज गति में था और अचानक चालक का नियंत्रण खो गया, जिसके बाद ट्रैक्टर सीधे दो दुकानों में जा घुसा। इस घटना में दुकानों में रखा सामान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुकानदारों का कहना है कि इस हादसे में हजारों रुपये का नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई फिलहाल मुश्किल नजर आ रही है।

 

पीड़ित दुकानदार पप्पू चौधरी ने बताया कि नया बाजार इलाके में देर रात अवैध रूप से मिट्टी ढोने वाले कई ट्रैक्टर फर्राटा भरते हैं। इन ट्रैक्टरों पर न तो नंबर प्लेट होती है और न ही ओवरलोडिंग को लेकर कोई जांच की जाती है। दुकानदार का आरोप है कि बिना किसी भय के ये ट्रैक्टर तेज रफ्तार में सड़कों पर दौड़ते रहते हैं, जिससे आम लोगों की जान हमेशा खतरे में बनी रहती है। उन्होंने यह भी बताया कि हादसे में शामिल ट्रैक्टर आरएन (आरण) का बताया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

 

स्थानीय लोगों ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि नगर निगम, परिवहन विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध और ओवरलोड ट्रैक्टरों का संचालन खुलेआम हो रहा है। लोगों का आरोप है कि कार्रवाई के नाम पर सिर्फ जांच टीम बना दी जाती है और बाद में मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।

 

स्थानीय नागरिकों और दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध, बिना नंबर प्लेट और ओवरलोड ट्रैक्टरों पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही रात्रि गश्त बढ़ाने और जिम्मेदार अधिकारियों पर भी जवाबदेही तय करने की मांग की गई है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *