
शेरनी दल प्रभारी सावित्री देवी के नेतृत्व में महिला पुलिस लगातार प्रेमी जोड़ों पर निगहबानी करती दिखी । महिला पुलिस लगातार मैदान के अलग-अलग हिस्से में जाकर प्रेमी जोड़ो को खुलेआम प्यार का इजहार करने से मना करते दिखी । इस दौरान कई जोड़े पुलिस को देख कर भागते भी नजर आए । महिला सिपाहियों ने इस दौरान प्रेमी जोड़ों और मैदान में घूम रहे लोगों का सघन जांच भी किया ।
