भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे श्रावणी मेला के तीसरे दिन थानाध्यक्ष लाल बहादुर,सीओ शंभुशरण राय ,विडिओ मनोज कुमार मुर्मू, कोतवाली थानाध्यक्ष रामप्रित कुमार ने संयुक्त रुप मे श्रावणी मेला क्षेत्र सर्चिंग अभीयान चलाया गया ।
इस दौरान सीओ,विडिओ, थानाध्यक्ष ने गैरकानूनी तरीके से सडक किनारे नाले पर दुकान लगाने वालों एंव सरकारी धर्मशाला,गंगा घाट किनारे में गैरकानूनी तरीके दुकान लगाने वालोँ को दुकान हटाने का निर्देश दिये गए।
नहीं हटाने पर फाईन कि वसुली एंव कानूनी कार्यवाही कि बात कही।साथ ही कोतवाली थानाध्यक्ष रामप्रित कुमार ने मेला क्षेत्र मे पुलिस बल एंव महिला पुलिस बल डुयुटी मे लापरवाही देखते हुये पुलिस बल एंव महिला पुलिस बल को शक्त निर्देश देते हुये सही से डुयुटी करने का निर्देश दिये और कहा कि चोर पार्केटमार पर कडी निगरानी रखते हुये पकडने का निर्देश दिए।
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मुर्मू ने बताया कि कांवडियों को कोई परेशानी नहीं हो।
कांवडियों को सहयोग करने के लिए विभाग के सभी अधिकारियों को अपने अपने डुयुटी पर सही से काम करने का निर्देश दिये गये हैं।साथ ही गैरकानूनी तरीकें दुकान लगाने वालों को हिदायत दिये गए।ऐसा नहीं करने पर कडी कानूनी कार्यवाही कि जाएगी।।।इस दौरान कई पुलिस कर्मी मौजुद थे।