सहरसा जिला जहॉ मद्य निषेध दिवस 2022 के अवसर पर बिहार सरकार के तत्वाधान में जिला प्रशासन, सहरसा द्वारा मद्य निषेध विभाग के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नशे के विरुद्ध जन जागृति लाने के उद्देश्य जिले के तमाम स्कूलों के बच्चों के द्वारा पंक्तिबद्ध होकर शहर में प्रभात फेरी निकाली गई।

विभिन्न विभागों के द्वारा भी इसमें सहभागिता दी गई। सुबह बच्चे अपने अपने विद्यालय के नाम के बैनर एवं तखितयो पर लिखें नशा मुक्ति के नारे का संदेश लिए शहर भर में घूमे। प्रभात फेरी की अगुवाई मध निषेध अधीक्षक राजकिशोर प्रसाद सिंह एवं उसके साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद नजीबुल्लाह, जिला खेल पदाधिकारी प्रमोद कुमार यादव एवं जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल के द्वारा की गई।

इस मौके पर कार्यक्रम संचालक मद्य निषेध निरीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव के साथ यातायात प्रभारी नागेंद्र राम और पुलिस विभाग के अन्य पदाधिकारी के द्वारा यातायात तथा सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली गई।यह प्रभात फेरी समाहरणालय गेट से शुरू होकर हवाई अड्डा होते हुए महिला कॉलेज में समाप्त हुई।आज के विशेष कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रेक्षागृह के मुख्य सभागार में किया गया।

मद्य निषेध जागरूकता कार्यक्रम के तहत बिहार सरकार के द्वारा पटना में आयोजित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण लाइव वीडियो के माध्यम से अपर समाहर्ता विनय कुमार मंडल के साथ सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने एवं सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने देखा एवं सुना।इससे पहले त्रिदेव सिंह के संचालन में चले पुरस्कार वितरण समारोह की शुरुआत एडीएम,उत्पाद अधीक्षक, डीपीआरओ, डीएसओ, एवं मद्य निषेध निरीक्षक द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। 23 नवंबर को निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता एवं

वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को अपर समाहर्ता के द्वारा प्रशस्ति पत्र तथा पुरस्कार प्रदान किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत में अपर समाहर्ता एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी का स्वागत उत्पाद अधीक्षक राजकिशोर प्रसाद सिंह के द्वारा तथा जिला खेल पदाधिकारी एवं अतिथियों का स्वागत संतोष कुमार श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में हरेंद्र सिंह मेजर, सैयद शमीअहमद, शुभम सौरव, प्रमोद कुमार झा,मुकेश कुमार, साकिर हुसैन,बिंदेश्वरी मेहता, जयराम,विकास भारती,प्रणब कुमार,रितु झा,अमित सिंह, अमित कुमार अमर, सूरज कुमार, नीतीश कुमार इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस आशय की जानकारी जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने दी।

By Indradev Kumar

Patrakar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *