सिल्क सिटी के नामचीन चिकित्सक व जनप्रतिनिधि डॉ. एनके यादव नें आज के ही दिन 30 वर्ष पूर्व चिकित्सा के क्षेत्र में अपना कदम रखे थे इस 30 वर्षों की गहन तपस्या में उन्होंने लाखों लोगों के प्राण बचाए
जरूरतमंदों की सेवा की और अपने अस्पताल का नाम जीवनदीप रखा जीवनदीप जिसका अर्थ होता है जीवन को दीपक की तरह जागृत रखना डॉक्टर साहब लगातार 30 वर्षों से मरीजों की सेवा में अपना समय व्यतीत करते हैं इतना ही नहीं डॉ एनके यादव एक जनप्रतिनिधि भी हैं जो समाज के हर वर्ग के सुख दुख में साथ नजर आते हैं
आज 30 वर्षीय चिकित्सा के क्षेत्र मैं पूरा करने के उपरांत उनके चाहने वालों ने न सिर्फ खूबसूरत दिन को सजाने का काम किया बल्कि आज के दिन को यादगार भी बनाया इस यादगार पल को बनाने में समाजसेवी नीलराज और लोकप्रिय अंगिका की गायिका कवित्री अर्पिता चौधरी के द्वारा केक कटिंग कर और पौधा व गुलदस्ता और एक सुंदर सा तस्वीर भेंट कर शुभकामना प्रेषित किया गया।
इस अवसर पर नीतीश हरिओम , अधिवक्ता अभिषेक यादव जी, रजनीश राज , पुष्पम जी, निशांत राज, आदि लोग उपस्थित थे.