भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ के उत्तरवाहिनी तट पर अक्षय तृतीया के मौके पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी है। अहले सुबह से ही बिहार झारखंड सहित कई अन्य पड़ोसी राज्यों से पहुंचे हजारों की संख्या में श्रद्धालु उत्तरवाहिनी गंगा में शुद्धता और पवित्रता की डुबकी लगाई।
जिसके बाद मां गंगे की पूजा अर्चना कर अपने और अपने परिवार के सुख शांति के लिए कामना किया ऐसी मान्यता है कि आज के दिन गंगा स्नान एवं दान पूर्ण करने से सुख शांति समृद्धि और यश की प्राप्ति होती है और यही कारण है कि आज के दिन गंगा स्नान बढ़-चढ़कर श्रद्धालु करते हैं।