सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे नमामि गंगे जहाज घाट पर्यटन विभाग के द्वारा बनारस के कलाकार सरिता सिंह एंव गौरीशंकर चौबे के द्वारा बाबा भोलेनाथ का एक से बढकर एक सुनाते हुये श्रोताओं का मन मुग्ध कर दिये ।
वहीं कांवरियों ने सरिता सिंह के गानों पर झुमते देखे गये।इस दौरान एसडीओ धन्नजय कुमार,मेला प्रभारी रामप्रित कुमार,एनडीए कार्यकर्ता रुबी कुमारी,नीलम कुमारी, पंजाब नेशनल बैंक के महाप्रबंधक सहित बैक के कर्मचारी,एंव कांवरिया मौजुद थे।