नाही कांवरियों के लिए पानी की समुचित व्यवस्था हो पाई है ना ही शौचालय की

सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 14 जुलाई से प्रारंभ होना हैं । जिला प्रशासन के श्रावणी मेला कि तैयारी को लेकर लगातार गंगा घाट एंव कच्ची कांवडिया पथ मे निरक्षण कर जायजा लिये जा रहे ।

साथ ही जिला प्रशासन ने विभाग के तमाम अधिकारीयों को निर्देश देते हुये तीन सिप्ट में गंगा घाट एंव कच्ची कांवडिया पथ मे तैयारी कि अंतिम रूप देने कि बात कही हैं।वहीं विभाग के अधिकारियों द्वारा गंगा घाट एंव कच्ची कांवडिया पथ मे युद्ध स्तर से कार्य कराने.मे लगे हुये।

अजगैबीनाथ गंगा का लगातार गंगा का जलस्तर मे काफी बढोतरी देखी जा रही हैं।स्थानीय लोगों ने बताया कि गंगा का जलस्तर मे काफी बढोतरी हो रही हैं।

गंगा का जलस्तर बढते रहा तो अजगैबीनाथ का प्रागंण फिर से पुर्ण जलमग्न हो जाएगा।जो प्रत्येक वर्ष श्रावण मास मे अजगैबीनाथ मंदिर के चारो ओर पानी आ जाने से अजगैबीनाथ उत्तरवाहिनी गंगा का रुप साफ दिखाई देने लगता हैं।

वहीं अजगैबीनाथ मंदिर के महंत प्रेमानन्द गीरी ने बताया कि अजगैबीनाथ गंगा घाट मे पीएचडी विभाग के द्वारा शुद्ध पेयजल कि व्यवस्था अबतक नहीं कि गई हैं।जो बाहर से आनेवाले कांवड़ियों को पानी पिने में काफी परेशानी हो रही हैं।साथ ही शौचालय कि व्यवस्था प्रयाप्त मात्रा मे गंगा घाट में नही कि गई हैं।पानी नहीं रहने के कारण साफ सफाई भी नहीं हो पाई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *