गोरखपुर के चिल्लूपार के परसिया स्थित बूथ पर 90 वर्षीया एक महिला को उसके स्वजन मतदान कराने ले गए थे। महिला चलने में असमर्थ थी। स्वजन भी उसे बूथ तक ले जाने में थक गए थे। बूथ पर चुनाव ड्यूटी में लगे लखनऊ पुलिस लाइन के सिपाही पवन कुमार से महिला की स्थिति देखी नहीं गई। उन्हें लगा जैसे बूथ पर उनकी अपनी मां मतदान करने आई है और स्वजन तकलीफ झेल रहे हैं। पवन आगे बढ़कर बुजुर्ग महिला को गोद में उठा लिए और उन्हें मतदान कराने लेकर गए। मतदान कराने के बाद महिला को बाहर छोड़ा।
बूथ के बाहर वृद्धा के स्वजन को छटपटाते देख खुद रोक नहीं पाए पवन
फतेहपुर जिले में हस्तगाम के रहने वाले पवन अपनी इस रहमदिली से यहां से लेकर लखनऊ तक चर्चा में हैं। मोबाइल पर हुई बातचीत में पवन ने बताया कि उन्हें महिला का नाम व पता नहीं मालूम। उन्होंने उनकी तकलीफ देखी। मतदान के प्रति महिला व स्वजन का उत्साह देखा और खुद को रोक नहीं सके और महिला को गोद में उठा लिए। मन में आया कि ऐसा क्या करूं कि इनकी तकलीफ कम हो जाए। फिर भी जितना संभव दिखा, वह करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि इस दौरान मतदाताओं में से किसी ने उनकी फोटो ले ली। किसी ने वीडियो बना लिया और इसे वायरल कर दिया।
वायरल हुई फोटो तो यूपी पुलिस में खास हो गया पवन का रुतबा
बुजुर्ग महिला को गोद में लेकर बूथ पर ले जाते हुए पवन के वीडियो को यूपी पुलिस ने भी ट्वीट किया है और उनके इस नेक कार्य पर गर्व महसूस किया है। यूपी पुलिस के इस ट््वीट के बाद पवन अपनों के बीच हीरो बन गए हैं। उनका कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद से लगातार उनके पास फोन आने का सिलसिला जारी है। पवन इस विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण को छोड़कर अब तक सभी चरणों में ड्यूटी कर चुके हैं।