भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ में 14 जुलाई को विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला उदघाटन को लेकर स्थानीय विधायक डॉ.प्रो.ललित नारायण मंडल,कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार ,विडिओ मनोज कुमार मुर्मू, थानाध्यक्ष. लाल बहादुर सहित एनडीए कार्यकर्ताओं ने जहाज घाट मे बने प्रधानमंत्री योजनाओं के तहत नमामि गंगे घाट मे उदघाटन स्थल का स्थल निरक्षण कर जायजा लिये ।
इस दौरान विधायक डॉ.प्रो.ललित नारायण मंडल ने बताया कि श्रावणी मेला उदघाटन उप मुख्यमंत्री तार केश्वर प्रसाद , सहित मंत्री गण के द्वारा दीप प्रज्वलित व फिता काटकर लाईभ प्रोग्राम हंसराज कलाकार के द्वारा किये जाएगें।
इसकी तैयारी जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा किये जा रहे है।इस दौरान एनडीए कार्यकर्ता संजय चौधरी, अरुण चौधरी, प्रो.संजय मंडल,गौतम सिन्हा, सदानंद सिंह,प्रेमप्रभा सिन्हा, डॉ.अलका चौधरी, रानी देवी सहित इत्यादि एनडीए कार्यकर्ता एंव पुलिस कर्मी मौजुद थे।