स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत तेलकप के फुल कली वृद्ध जन कल्याण समिति के संस्थापक श्री धीरू कुमार शर्मा के द्वारा झंडातोलन करने के बाद जरूरतमंद व्यक्तियों को अन्न तथा वस्त्रों का वितरण किया गया तथा बच्चों को कॉपी, कलम तथा मिठाइयां बांटी गई।
संस्था में मुख्य अतिथि के रूप से उपस्थित प्रोफ़ेसर मनीष श्रीवास्तव एवं संजीत कुमार गुप्ता मौजूद थे तथा जिला संरक्षक श्रीमती पूनम देवी जी तथा भागीरथी जी के नेतृत्व में सम्मान समारोह संपन्न हुआ।
साथ में समिति के सदस्यों को मोबाइल फोन का भी वितरित किया गया तथा 23 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम को लेकर तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संजू कुमारी को सिलाई मशीन भी दिया गया जो सिलाई सेंटर में शिक्षिका के स्थान पर होंगी।।
कार्यक्रम में उपस्थित रामजी राम, रंजन कुमार,साकेत कुमार, बिंदल कुमार(वार्ड सदस्य, तेलकप),सुजीत कुमार,पूनम देवी, सुजांती देवी,रीना देवी,माला देवी (सरपंच,रसूलपुर),गीता देवी,कंचन देवी,मालती देवी,रेखा देवी,मंजू देवी,उषा देवी, बिंदा देवी,सविता देवी,फूलकुमारी देवी,शारदा देवी,गीता कुमारी,सुनीता देवी,चांदनी देवी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।।