इस्टर्न बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से आमजनों एवम् व्यापारियों के लिए आनंद चिकित्सालय रोड स्थित चेंबर कार्यालय में अंचल का रशीद कटाने को लेकर जगदीशपुर अंचल का शिविर लगाया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए चेंबर के जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि दो दिवसीय अंचल रशीद शिविर की शुरुआत गुरुवार को होगी और यह दिन के होगा, और साढ़े दस बजे से शाम चार बजे तक लोग अपनी मालगुजारी रशीद कटा सकेंगे।
साथ ही कहा कि अंचल शिविर का उदघाटन जगदीशपुर सीओ अशोक कुमार मंडल और चेंबर के पदाधिकारी करेंगे। वहीं शिविर का संयोजक
ओम प्रकाश कानोड़िया, सुरेश कुमार मोहता, डॉ. पंकज टंडन और सुमित कुमार जैन को बनाया गया है।
वहीं चेंबर की ओर आयोजित माप-तौल शिविर के दूसरे दिन 33 व्यापारियों ने माप तौल लाइसेंस संबंधी कार्य कराया। इसको लेकर अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया ने बताया कि
काफी व्यापारियों को शिविर से कागजों कि कमी होने के चलते वापस लौटना पड़ा, और सभी व्यापारियों को लाइसेंस नहीं मिल सका, लेकिन आने वाले दिनों में चेंबर द्वारा फिर से शिविर लगाया जाएगा। मौके पर महासचिव पुनीत चौधरी, उपाध्यक्ष शरद सलारिया, प्रदीप जैन, अनिल खेतान मौजूद रहे।