नवगछिया । सोनपुर रेल मंडल के सीनियर डीईएन खान हाफिजुर रहमान और बिहपुर थाना के आईएन केके मिश्रा ने शुक्रवार को आईओडब्ल्यू अविनाश कुमार के साथ नवगछिया एवं कटरिया रेलवे स्टेशन के बीच प्रस्तावित चौथी रेल लाइन बिछाने को लेकर स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने रेलवे ट्रैक, आसपास की भूमि और संभावित निर्माण स्थलों का गहन जायजा लिया।


निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी गति शक्ति योजना के तहत नवगछिया रेलवे स्टेशन के पास प्रस्तावित नए स्टेशन भवन की जगह का भी निरीक्षण किया। यहां नए प्लेटफार्म निर्माण एवं चौथी रेल लाइन बिछाने के लिए आवश्यक मापी कराई गई। अधिकारियों ने तकनीकी पहलुओं के साथ-साथ यात्री सुविधा और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए स्थल का मूल्यांकन किया।
मौके पर अधिकारियों ने बताया कि नवगछिया और कटरिया रेलवे स्टेशन के बीच लगभग 10 किलोमीटर लंबी चौथी रेलवे लाइन बिछाने की योजना है। इस परियोजना के पूरा होने से ट्रेनों के परिचालन में होने वाली देरी कम होगी और प्लेटफार्म व ट्रैक पर भीड़ की समस्या से निजात मिलेगी। खासकर कटिहार–बरौनी रेल खंड पर बढ़ते यात्री और मालगाड़ी यातायात को देखते हुए यह परियोजना अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।


अधिकारियों ने यह भी बताया कि स्थल निरीक्षण के बाद प्राक्कलन (एस्टिमेट) तैयार किया जा रहा है, जिसे जल्द ही उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट के साथ भेजा जाएगा। इसके आधार पर आगे की प्रशासनिक और तकनीकी स्वीकृति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।


गौरतलब है कि कटिहार–बरौनी रेल खंड के विभिन्न स्टेशनों पर फोर लाइन ट्रैक बिछाने को लेकर पहले ही रेल प्रशासन ने हरी झंडी दे दी है। सोनपुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर इस दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। स्थानीय लोगों और यात्रियों को उम्मीद है कि इस परियोजना से क्षेत्र में रेल यातायात और विकास को नई गति मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *