पटना । वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विधानसभा में कहा क्षमता से अधिक माल ढुलाई पर वाहन मालिकों से तय जुर्माना से अधिक राशि लेने पर अफसरों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने प्राद यादव और अन्य के एक ध्यानाकर्षण के जवाब में यह बात कही। उन्होंने सदस्यों से कहा कि किसी के पास भी ऐसी शिकायत है तो वह सरकार को बताये। सरकार इसकी जांच कर संबंधित पदाधिकारियों को दंडित करेगी।
ध्यानाकर्षण में प्राद यादव ने कहा है कि क्षमता से अधिक माल ढुलाई के मामले में ट्रकों से कम-से-कम दो से तीन लाख का जुर्माना लिया जाता है। इससे वाहन मालिक काफी परेशान रहते हैं। इतना अधिक जुर्माना बिहार के किसी पड़ोसी राज्यों में नहीं है। विधायक शालिनी मिश्रा के सवाल पर प्रभारी स्वास्थ्य मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि कोरोना काल में आयुष्मान कार्ड निर्गत करने का कार्य धीमा हुआ था पर, अब जल्द ही सभी योग्य को कार्ड बना दिया जाएगा।