भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को अपने ही घर में 3 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. टीम का एक धाकड़ खिलाड़ी चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो गया है.
बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज भी खेली गई थी. इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे. उनके हाथ के अंगूठे में गंभीर चोट लगी थी. वह चोट के चलते इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं और अब वह श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा अपनी चोट से उभर नहीं सके हैं.
रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभाल सकते हैं. हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर भी खेली गई टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या को ही कप्तानी दी गई थी. हार्दिक पांड्या को आने वाले समय में भारत के नियमित के रूप में भी देखा जा रहा है.
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी को मुंबई, दूसरा मैच 5 जनवरी को पुणे और तीसरा मैच 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें 3 वनडे मैच खेलेंगी. ये मैच 10 जनवरी, 12 जनवरी और 15 जनवरी को खेले जाने हैं.