झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का एक वीडियो रविवार शाम वायरल हो गया। 21 सेकेंड के इस आपत्तिजनक वीडियो में बन्ना गुप्ता एक महिला से बातचीत करते दिख रहे हैं। वीडियो को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने रविवार रात ट्वीट किया और कांग्रेस के नेताओं के चरित्र पर सवाल उठाए।
इधर, इस पूरे मामले को विरोधियों की साजिश बताते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी को एफआईआर दर्ज करने के लिए पत्र लिखा। मंत्री बन्ना गुप्ता ने वायरल वीडियो को फेक और एडिटेड बताते
हुए कहा कि यह उनकी छवि को धूमिल करने का षड्यंत्र है। अपना बिहार झारखंड इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। इससे पहले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि यह है कांग्रेस का चरित्र, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी का यह तथाकथित माजरा है। इधर, पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री के पत्र के आलोक में केस दर्ज कर लिया गया है।
मंत्री बोले, साजिशन फेक वीडियो चलाया गया
बन्ना गुप्ता ने बयान जारी कर कहा कि सोशल मीडिया में मेरी छवि को धूमिल करने और विद्वेष की भावना के साथ राज्य के कुछ प्रमुख राजनीतिक विरोधियों ने साजिश के तहत एक फेक और एडिटेड वीडियो को जानबूझ कर वायरल किया है।