नीतीश कुमार आज एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव उनके डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. आज नई सरकार की तरफ से केवल उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री 2 पदों के लिए ही शपथ ग्रहण होगा. अब यह चर्चा शुरू हो गई है कि बिहार विधानसभा और विधानपरिषद में विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी. इनमें कुछ नाम सामने आए हैं, जिन्हें विपक्ष का नेता बनाया जा सकता है
बिहार महगठबंधन सरकार सदन में स्पीकर के खिलाफ नो कॉन्फिडेंस का मोशन देगी. जानकारी के मुताबिक सचिव के माध्यम से अविश्वास प्रस्ताव दिया गया. वहीं बिहार में बन रही नई सरकार को लेकर एक और जानकारी सामने आयी है. वाम दल सरकार में शामिल होंगे या नहीं इसका फैसला आज होगा.
बता दें की बिहार में 5 साल बाद फिर महागठबंधन की सरकार फिर से बनने जा रही है. राजद-कांग्रेस समेत 7 पार्टियों के सहयोग से बुधवार को राजभवन में नीतीश कुमार 8वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ तेजस्वी यादव भी डिप्टी सीएम बनेंगे. इसी बीच RJD ने विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है.
