अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर मायागंज अस्पताल की नर्सों एवं कर्मचारियों ने बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक अधीक्षक कार्यालय परिसर में धरना दिया। इस मौके पर धरनारत नर्सों एवं कर्मचारियों ने कहा कि ये धरना मांग पूरी न होने तक ऐसे ही चलता रहेगा। जरूरत पड़ी तो आगे कार्य बहिष्कार कर अस्पताल में मरीजों का इलाज तक ठप कर देंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन की होगी।
ड्यूटी खत्म होने के बाद बारी-बारी धरने पर नर्स व कर्मचारी बैठे
चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ (गोप गुट) की अगुवाई में आयोजित यह धरना मायागंज अस्पताल के अधीक्षक कार्यालय भवन के बरामदे में किया गया। इस धरने में नर्सें व कर्मचारी अपनी ड्यूटी करने के बाद बारी-बारी आकर शामिल होती रही। नर्स सबिता कुमारी ने बताया कि यह धरना सुबह दस बजे से लेकर शाम चार बजे तक चलेगा। धरना गुरुवार को भी चलेगा। अगर तब भी हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो आगे हम सब अस्पताल की इमरजेंसी सेवाओं को छोड़ हर विभाग में अपनी सेवाएं ठप कर देंगे। संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार साह व सचिव अविनाश कुमार ने बताया कि धरना शुरू होने से पहले कर्मचारियों ने अपनी सात सूत्री मांगों में जो मांग पूरी नहीं हुई थी, उसको लेकर एक ज्ञापन अधीक्षक कार्यालय को दिया गया। इस दौरान अस्पताल के निरीक्षण को आयी राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी नर्सों एवं कर्मचारी मिले और अपनी मांगों को रखा। उस पर टीम के सदस्यों ने इस बात को पटना तक ले जाने का आश्वासन दिया। धरने पर नर्वदेश्वर तिवारी, मो. मेराज अंसारी, मो. सदरुद्दीन, मो. गुलाम कादिर, मो. शहबाज, निरंजन घोष, चन्द्रभानु सिंह, सबिता कुमारी-1 बिन्दु कुमारी-2, अंशुप्रिया, विभा कुमारी, स्मिता, स्मिता सुप्रिया, पूजा भारती, रीना कुमारी, राजश्री कुमारी, मधु कुमारी, अंबुजलता, कल्पना कुमारी, मंजू कुमारी, ललिता कुमारी सोनी कुमारी, पूनम कुमारी, प्रगति कुमारी, पुष्पा कुमारी ममता, कुमारी, प्रतिभा कुमारी, संगीता कुमारी, रंजू कुमारी, कुमारी ममता आदि की मौजूदगी रहीं।