करीब ढाई वर्षों से चल रही कोविड स्पेशल ट्रेन का बोर्ड रेलवे ने हटा लिया है। अब सभी ट्रेनें पूर्व की तरह समान्य एक्सप्रेस व सवारी गाड़ी हो गई है। इसके साथ ही अब लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों की समान्य बोगी में बिना रिजर्वेशन यात्री पूर्व की तरह साधारण टिकट पर यात्रा कर पाएंगे। रेलवे मुख्यालय ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है।
समस्तीपुर मंडल मुख्यालय को रेलवे बोर्ड से प्राप्त हुए पत्र के बाद मंडल के सभी स्टेशन व रिजर्वेशन काउंटर को इसकी सूचना दी गई है। हालांकि डीआरएम आलोक अग्रवाल ने कहा कि जिन लोगों ने पूर्व से टूएस रिजर्वेशन करा रखा है उनकी यात्रा अवधि समाप्त हो जाएगी उसके बाद उक्त बोगी में समान्य लोग यात्रा कर पाएंगे। टूएस सिस्टम रेलवे मंडल में समाप्त कर दिया गया है।
कोरोना की पहली लहर में लॉकडाउन के बाद ट्रेन सेवा शुरू की गई थी तो रेलवे ने टूएस सिस्टम नियम लागू किया था। जिसके तरह एक्सप्रेस व इंटरसिटी ट्रेनों की समान्य बोगी में यात्रा करने के लिए पूर्व से यात्रियों को रिजर्वेशन कराना होता था। जिससे अचानक लोगों को अगर समस्तीपुर से हाजीपुर जाने की जरूरत पड़ती थी तो लोग ट्रेन में सफर नहीं कर पाते थे। चुकी बिना रिजर्वेशन ट्रेन में प्रवेश पर पावंदी लगाई गई थी। रेलवे के इस नियम से खास कर सुदूर इलाके में रहने वाले लोगों को दिल्ली मुंबई जाने में परेशानी हो रही थी।
रिजर्वेशन के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं
टूएस सिस्टम खत्म होने के साथ ही यात्रियों को सामान्य बोगी में यात्रा करने के लिए लगने वाला रिजर्वेशन चार्ज अब उन्हें नहीं लगेगा और न ही रिजर्वेशन के लिए लाइन में लगने की जरूर पड़ेगी। वह सामान्य टिकट काउंटर से साधारण टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे। लंबी दूरी की सामान्य बोगी में रिजर्वेशन के लिए किराए के अलावा 15 रुपए अतिरिक्त देना होता था।