पटना जक्शन में अब एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिलने लगेगी. बता दें कि पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सबसे ज्यादा परेशानी होती थी स्टेशन के बाहर गाड़ी पार्क करने में. अब पटना जंक्शन पर गाड़ी पार्क करने के लिए पैसे नहीं देने होंगे. चूकी एयरपोर्ट वाली सुविधाय हे इसीलिए समय का भी ख्याल रखना होगा. मतलब की अगर आप अपनी गाड़ी को तीन मिनट के लिए पार्क करते हैं तो आपको पैसे नहीं देने होंगे अगर उससे ज्यादा समय होता है तो आपको पैसा देना होगा. बता दें कि पटना जंक्शन इस ओर काम करना शुरू कर दिया है.

पटना जंक्शन के अधिकारियों का कहना है कि बिल्कुल एयरपोर्ट वाले नियम सख्ती से लागू होंगे. यात्री को बस पिक और ड्रांप करने के लिए तीन मिनट का समय मिलेगा. इतनी देर ही बिना शुल्क के गाड़ी खड़ी की जा सकती है. यहां पर लाइन में लग कर भी टिकट लेने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा. यात्री बड़ी ही आसानी से अपना टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे. बता दें कि प्रदेश के चार ऐसे रेलवे स्टेशन हैं जहां पर मेट्रो कार्ड की तरह टिकट मिलेगा. इस सेवा की शुरुआत सबसे पहले पटना जंक्शन से ही की जा रही है. इसके बाद राजेंद्र नगर टर्मिनल उसकेबाद दानापुर रेलवे स्टेशन उसके बाद पटालिपुत्र रेलवे स्टेशन. मीडिया में चल रही खबरों की मान तो यह कार्ड मेट्रों कार्ड की तरह होगा. इसके लिए कार्ड को रिचार्ज करना होगा. कार्ड को वेंडिंग मशीन में स्वाइप करने पर टिकट मिलेगा. और आपके कार्ड से बैलेंस कट जाएगा. बता दें कि दानापुर मंडल में इस तरह की मेट्रों कार्ड की शुरुआत हो रही है. इसके बाद बहुत ही जल्द प्रदेश के सभी बड़े रेलवे स्टेशनों पर यह सुविधा बहाल की जाएगी.

इन वेंडिंग मशीनों को लेकर बोलते हुए दानापुर मंडल के DRM प्रभात कुमार ने बताया कि इस सुविधा की शुरुआत से लोगों का रेलवे पर भरोसा बढ़ेगा. साथ ही लाखों लोगों का काफी समय भी बच जाएगा. सबसे बड़ी समस्या लाइन लगने की समस्या है इससे लोगों को छुटकारा मिलेगा. उन्होंने यह भी बताया कि पटना जंक्शन पर 6 मशीने लगाई जा रही है. वहां पर मशीन आ गई है. बताया गया है कि पटना जंक्शन के अलावा राजेंद्र नगर टर्मिनल, दानापुर, पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन पर 3-3 वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी. इसे जल्द कनेक्शन देकर रेलवे के सर्वर से जोड़ दिया जाएगा. जंक्शन के एईएन को मशीन के इंस्टॉल कराने व चालू कराने के लिए निर्देश दिया जा चुका है. डीआरएम ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत यह सुविधा इन स्टेशनों पर पहले चरण में शुरू की जा रही है. इसके बाद आरा, बक्सर, पटना साहिब, मोकामा, राजगीर, नालंदा, गया, भागलपु और मुजफ्फरपुर स्टेशन पर सुविधा बहाल की जाएगी. यह भी बताया कि यह मशीन उन्हीं स्टेशनों पर लगाई जाएगी, जहां अधिक संख्या में अनारक्षित टिकटों की हर दिन बिक्री होती है. ऐसे स्टेशनों का रिकॉर्ड विभाग है, जिसे क्रमवार शॉर्ट लिस्ट कर प्राथमिकता के आधार पर टिकट वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी.

राजधानी पटना के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन पर यह सुविधा बहला होने के बाद यात्रियों की बहुत बड़ी समस्या दूर हो जाएगी. साथ ही लोगों का समय भी खुब बचेगा. बता दें कि वर्तमान में टिकट लेने के लंबी लंबी लाइन लगनी पड़ती है. ऐसे में मशीन पास होने के बाद आप आसानी से अपनी टिकट काट सकते हैं. हालांकि पार्किग की सुविधा में 3 मीनट के अंदर अगर आप अपनी गाड़ी के पास पहुंच रहे हैं तो आपसे पैसा नहीं बसूला जाएगा. नहीं तो फिर आपको पैसा देना होगा. हालांकि वर्तमान पार्किग में जाने के बाद पैसा देना ही पड़ता था चाहे हम जब आए. ऐसे में अब यात्रियों को लेकर यह अच्छी खबर सामने आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *