पूर्णिया प्रखंड ‘अंतर्गत दो उच्च माध्यमिक / उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ” बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना ” द्वारा संचालित रानी लक्ष्मीबाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 4 नवंबर से लगातार दिया जा रहा है|

पूर्णिया जिला द्वारा .दो चयनित विद्यालय +2 एन.डी रुगटा उच्च विद्यालय , जलालगड़ एवं कलानंद उच्च विद्यालय गढ़बनैली , कस्बा में स्वावलंबन आत्मरक्षा प्रशिक्षक हेतु राजेश कुमार कराटे प्रशिक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया है|

रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत कराटे प्रशिक्षक राजेश कुमार ने बताया कि दोनों विद्यालय में 24 दिनों तक बालिकाओं को कराटे का प्रशिक्षण दिया जाना है , और बालिकाओं मे दो मास्टर ट्रेनर चयनित करना है जो कि उसी स्कूल में कुल 100 दिनों तक कराटे का प्रशिक्षण अपने विद्यालय में देना है |

दो बालिका मास्टर ट्रेनर को मिलेगा पंद्रह सौ रुपया

जिला कार्यालय द्वारा प्रोत्साहन के रूप में कुल 100 दिनों का 15 सौ रुपया उनके अपने बैंक अकाउंट में जिला कार्यालय द्वारा हस्तांतरित किया जाएगा |

प्राचार्य ने बालिकाओं को दिए शुभकामनाएं संदेश ..

विद्यालय स्तर पर इस कार्यक्रम के संचालन के लिए +2 एन.डी रुगंटा उच्च विद्यालय , ( जलालगढ़ ) के प्रभारी प्रधानाचार्य विभाषचंद्र सिंह ने कहा कि छात्राओं में आत्मरक्षा प्रशिक्षण मील का पत्थर साबित होगा ,असमाजिक तत्वों के सामने लड़कियां शेरनी बन कर मुकाबला करेगी |

वही कलानंद उच्च विद्यालय , गढ़बनैली (कस्बा) के प्रधानाध्यापक ने बच्चियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि , बेटियां आज कल हर क्षेत्र में अपना प्रचंम लहरा रही है , खुद को .नि:डर और साहसी बना रही है

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *