भागलपुर के जगदीशपुर और बांका का आतंकी व बालू माफिया रणवीर राय को पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस को 22 अप्रैल को गुप्त सूचना मिली थी कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी बालू माफिया एवं लाल वारंटी के कई वर्षों के फिरारी चल रहे ,जगदीशपुर हसनपुर का रहने वाला सत्य नारायण राय के पुत्र रणवीर राय को पुलिस की विशेष टीम ने उसके ससुराल अकबरनगर के पैन गांव से दो देसी कट्टा और बारह जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है।


गौरतलब हो की लाल वारंटी के कुख्यात अपराधी रणवीर राय का आपराधिक इतिहास रहा है उस पर कई स्थानों के दर्जनों केस हैं, अबैध रूप से बालू खनन, रंगदारी, अबैध जमीन कारोवार, हत्या पुलिस पर हमला अनुसूचित जाति जनजाति पर अत्याचार महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसी संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस उपाअधीक्षक विधि व्यवस्था डॉ गौरव कुमार के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान कुख्यात अपराधी व कई वर्षों से फरार चल रहे रणवीर राय को गिरफ्तार किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *