भागलपुर,रेलवे के द्वारा छोटी लाइन में बसे हुए झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को नोटिस दिया गया और इस नोटिस में 10 दिनों के अंदर तोड़ देने का आदेश भी है, बताते चलें कि यह नोटिस दो-तीन दफे पहले भी दी जा चुकी है, भागलपुर रेलवे छोटी लाइन से सटे जुग्गी झोपड़ी वालो को नोटिस देने आए आरडब्ल्यू इनचार्ज दिनेश मंडल ने कहा की आप अवैध तरीके से कब्जा किए हुए हैं यह रेलवे का आदेश है कि 10 दिन के अंदर अपनी झुग्गी झोपड़ी हटा लें नहीं तो इसे तोड़ दिया जाएगा।
इसको लेकर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले में खलबली मच गई ,वही मीडिया से बात करते हुए मो.निजाम जो वही जुग्गी झोपड़ी में रहता है उसने कहा कि सरकार से एक बार आश्वासन मिला था कि आप लोगों को जगह दी जाएगी लेकिन जगह नहीं मिलने के कारण हमलोग यही पर छोटी लाइन के पास झोपड़ी डालकर अपने परिवार को आसरा दे रहे हैं , अब अचानक नोटिस आ गया खाली कर देने का तो सोच भी नहीं पा रहा हूं कि आखिर जाऊ तो जाऊ कहां,वही बीबी हुस्ना ने कहा इस बुढ़ापे में कपकपाती ठंड में कहां जाऊं, क्या करूं, कुछ समझ नहीं आ रहा।