केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि हम लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी सीटों पर जीत हासिल करेंगे।
उन्होंने रविवार को स्ट्रैंड रोड स्थित आवास पर रालोजद अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से चाय पर मुलाकात की। बंद कमरे में दोनों नेताओं के बीच करीब आधा घंटा तक सियासी बातचीत हुई।
उसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उपेंद्र कुशवाहा से मेरा रिश्ता पुराना है। इनकी पार्टी एनडीए की एक मजबूत साथी है। हम उनके घर आकर चाय पिये हैं।
बिहार में एनडीए को उनके अनुभव का सकारात्मक लाभ मिल रहा है। वहीं, रालोजद अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए में सीट शेयरिंग का खुलासा बाद में होगा।
बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि जदयू कोई फैक्टर ही नहीं है। जदयू में अब कुछ नहीं बचा।
जदयू में जल्द टूट होगी। हमारे संपर्क में कई मंत्री और सांसद हैं। नित्यानंद राय ने भी जदयू में टूट का दावा किया।