जेडीयू से अलग होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा लगातार यह दावा कर रहे हैं कि जेडीयू में जल्द ही बड़ी भगदड़ मचने वाली है और धीरे धीरे सभी नेता नीतीश का साथ छोड़ देंगे। हाल ही में जेडीयू छोड़कर अलग हुए पूर्व विधायक ललन पासवान ने भी जनता दल यूनाईटेड के भविष्य को लेकर बड़ी बात कह दी है।
पूर्व विधायक ललन पासवान ने कहा है कि जेडीयू की नाव जल्द ही डूबने वाली है। उन्होंने कहा है कि जेडीयू की नाव बीच मझधार में फंस गई है और जल्द ही लालू प्रसाद के तालाब में डूब जाएगी। इसलिए नाव डूबने से पहले सब लोग कूद कूदकर अपनी जान बचा रहे हैं। जेडीयू की नाव पर सवार लोग जान बचाएं या उसके साथ ही डूबकर मर जाएं? जब लोग जान गए हैं कि जेडीयू की नाव डूबने वाली है तो छलांग लगाकर अपनी जान बचाने में ही भलाई है, जेडीयू में कोई मरने के लिए थोड़े न गया है।
आगे क्या कदम उठाएंगे इस सवाल पर ललन पासवान ने कहा कि आगे का रास्ता तो अब तय होगा कि क्या करना है। निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के तिरंगे को दुनिया में स्थापित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार देश का विकास करने में लगी है तो ऐसे विचारों के साथ और समाजवाद की परिभाषा भारतीय जनता पार्टी में लागू होती है। ऐसे में अगर टिकट मिलता है तो भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।