जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में हर वर्ग की तरक्की के लिए काम किया है।
वर्ष 2005 में अल्पसंख्यक कल्याण का बजट महज 3.5 करोड़ रुपये था, लेकिन हमारे नेता की दृढ़ इच्छाशक्ति से आज वही बजट 700 करोड़ रुपये से अधिक का हो चुका है। श्री कुशवाहा सोमवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों, जिला एवं नगर अध्यक्षों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की नीति और नीयत पर सवाल खड़ा करने का साहस किसी में नहीं है। राजनीतिक स्वार्थ के लिए विपक्षी पार्टियां भ्रम फैलाकर अल्पसंख्यक समाज को दिशाहीन करने की कोशिश में जुटी हैं, ऐसी ताकतों से हमें सतर्क रहना है। बैठक की अध्यक्षता अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी ने की। बैठक में विधान पार्षद ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यक समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है। एक ओर विपक्षी पार्टियां हैं, जिनकी सोच पर परिवारवाद का पहरा है, वहीं दूसरी ओर हमारे नेता बिहार की 14 करोड़ जनता को अपना परिवार मानते हैं।