लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 और 24 सितम्बर को पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर राज्यभर में जदयू संगठन से जुड़े प्रमुख नेताओं से फीडबैक लेंगे। बैठक सीएम आवास, 1 अणे मार्ग में होगी।

प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। बैठक में पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता तथा प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे।

कुशवाहा ने बताया कि पहले दिन 23 सितम्बर को अपराह्न में नीतीश सभी 12 प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ताओं संग बैठक करेंगे।

24 को सभी 243 विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रभारी तथा 2020 के चुनाव में जदयू के सिम्बर पर चुनाव लड़ने वाले सभी 115 प्रत्याशियों को बैठक में बुलाया गया है। इनमें 45 विधायक जबकि कई मंत्री भी शामिल हैं। दूसरे दिन की बैठक अपेक्षाकृत बड़ी होगी।

उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक के माध्यम से मुख्यमंत्री अपने जमीनी नेताओं को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कई जरूरी निर्देश भी देंगे।

हाल ही नीतीश कुमार ने प्रमंडल जिला तथा प्रखंड अध्यक्षों संग दो दिवसीय बैठक की थी।

इससे पूर्व विधायक, सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, विधान पार्षद तथा पूर्व विधान पार्षदों संग अलग-अलग बैठक वे कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *