मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार ने मंगलवार को एकबार फिर बिहार के लोगों से एनडीए को 2010 से भी अधिक बहुमत से जिताने की अपील की है। वह एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए।
इस बार निशांत अपने पिता को बिहार चुनाव में एनडीए का चेहरा बनाए जाने को लेकर आश्वस्त थे। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया है कि 2025 में नीतीश कुमार ही बिहार एनडीए का चेहरा होंगे। इसलिए इसपर कहीं कोई भ्रम की स्थिति नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरे पिता पूरी तरह स्वस्थ हैं और बिहार के विकास में लगे हुए हैं।
निशांत कुमार दो माह पूर्व 25 फरवरी को जब कंकड़बाग पार्क मां स्व. मंजू सिन्हा स्मृति को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया के सामने आए थे तो उन्होंने एनडीए के दलों से अपील की थी कि वह नीतीश कुमार को ही बिहार चुनाव का चेहरा घोषित करें। जदयू कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि जन-जन तक जाकर पिताजी की नीतियां तथा 19 सालों के विकास के काम को बतायें। निशांत पिछले तीन महीने में अबतक चार बार मीडिया के सामने आकर नीतीश कुमार को फिर से बड़े बहुमत से मुख्यमंत्री बनाने की अपील कर चुके हैं। बहरहाल निशांत जब-जब मीडिया के सामने आए तब-तब सवाल उठा कि क्या वह राजनीति में आयेंगे। निशांत खुद हर बार इस सवाल को टालते रहे, लेकिन उन्हें राजनीति में लाने और नीतीश कुमार पर इसके लिए दबाव बनाने का अभियान भी चलाया जाता रहा। इस अभियान में बड़ी संख्या में जदयू के नेताओं, कार्यकर्ताओं के अलावा उनके रिश्तेदार भी शामिल हैं। सोशल मीडिया पर भी कुछ लोगों की ओर से निशांत के समर्थन में अभियान चलाया जा रहा है।