बिहार के सीएम नीतीश कुमार को कोरोना हुआ है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. हालांकि उनकी तबीयत स्थिर है और होम आइसोलेशन में हैं.

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना संक्रमित हो गए हैं. वह दूसरी बार कोविड-19 के शिकार हुए हैं. सीएम ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. चिकित्सकों की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में हैं. उन्होंने सभी से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है. पिछले तीन 2-3 दिनों से ये बात सामने आ रही थी कि मुख्यमंत्री की तबीयत ठीक नहीं है. वह अस्वस्थ हैं और बुखार से पीड़ित हैं.

नीतीश कुमार दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे पहले इसी साल जनवरी महीने में वह कोरोना संक्रमित हुए थे. तब सीएम होम आइसोलेशन में रहकर ही ठीक हुए थे. उस वक्त सीएम आवास में 50 से ज्यादा कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अभी हाल में बिहार सरकार के कई मंत्री कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

सीएम की खराब सेहत के कारण मनरेगा की बैठक स्थगित: सोमवार को नीतीश कुमार की खराब सेहत के कारण मनरेगा की बैठक स्थगित कर दी गई थी, जबकि उससे एक दिन पहले मद्य निषेध विभाग की बैठक भी टाल दी गई थी. दरअसल, मुख्यमंत्री लगातार विभागों की समीक्षा अब कर रहे हैं. इसी क्रम में ग्रामीण विकास विभाग की महत्वपूर्ण योजना मनरेगा की समीक्षा होनी थी. बिहार में इस बार बारिश कम होने के कारण किसानों की मुश्किलें बढ़ी हुई है. ऐसे में मनरेगा के माध्यम से अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने की कोशिश ग्रामीण विकास विभाग कर रहा है तो मनरेगा की क्या स्थिति है, उसकी मुख्यमंत्री पूरी रिपोर्ट लेते. मनरेगा के मद में बिहार का केंद्र पर 2000 करोड़ राशि भी बकाया है. सामग्री मद में और मजदूरी मद अभी भी पूरी राशि नहीं मिली है. इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग की ओर से केंद्र को पत्र भी लिखा गया है. केंद्र से जल्द से जल्द राशि देने का अनुरोध किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *