राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) की विशेष टीम ने जाली नोट की तस्करी से जुड़े मामले में बुधवार को भागलपुर, भोजपुर और पूर्वी चंपारण जिले में चार ठिकानों पर छापेमारी की। भागलपुर के इशाकचक में एक मकान से भारतीय मुद्रा, छह मोबाइल व कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले हैं। भोजपुर के सहार के कोरनडिहरी टोला और चौरी थाने के छतरपुरा तथा पूर्वी चंपारण के संग्रामपुर क्षेत्र के मुरली गांव में मोबाइल फोन और कुछ दस्तावेज जब्त किये गये।
जाली नोट मामले के मुख्य आरोपी नजरे सद्दाम के भागलपुर स्थित इशाकचक क्षेत्र के बरहपुरा स्थित घर पर एनआईए की टीम ने लाखों रुपये के नोट बरामद किये। हालांकि, सद्दाम के पिता को जांच एजेंसी ने जो जब्ती सूची सौंपी है, उसके मुताबिक 500 के 260 नोट सहित कुल 1.49 लाख रुपये जब्त किए गए। एनआईए नोटों की फॉरेंसिक जांच करायेगा कि कहीं ये नकली तो नहीं हैं। सद्दाम को मो. वारिस के साथ 5 सितंबर 2024 को संग्रामपुर (मोतिहारी) से गिरफ्तार किया गया था। छापे के दौरान नकली नोटों की तस्करी नेटवर्क से लेकर नजरे सद्दाम से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त की गई।
भागलपुर, भोजपुर और पूर्वी चंपारण में दबिश
भागलपुर नजरे सद्दाम के बरहपुरा स्थित घर पर छापे, पिता मसीहुज्जमा सहित परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ। रुपये, मोबाइल व डायरी जब्त।
भोजपुर सहार थाना के कोरनडिहरी टोला में शिक्षक अख्तर हुसैन (मो. वारिस के पिता) के घर छापा, रिश्तेदार से भी पूछताछ। चौरी थाने के छतरपुरा गांव में टोला सेवक जमाल अंसारी के घर की तलाशी, जमाल के बेटे से भी पूछताछ।
पूर्वी चंपारण संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मुरली गांव में राजेश सहनी के घर छापा। एक मोबाइल, बैंक खाते व बीमा से जुड़ा दस्तावेज जब्त।