एनआईए की बिहार में दूसरी दफे छापेमारी हुई है। कार्रवाई के दौरान एनआईए के अधिकारियों के साथ कुछ जगहों पर एटीएस की टीम भी मौजूद थी। बड़ी संख्या में तलाशी वाले स्थान पर पुलिस मौजूद रही।
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के देश विरोधी एजेंडा की जांच कर रही एनआईए ने गुरुवार को बिहार के 9 जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। पटना के फुलवारी के अलावा नालंदा, छपरा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, कटिहार और अररिया में नामजद अभियुक्तों के 15 ठिकानों को खंगाला गया।
इस मामले में एनआईए की बिहार में दूसरी दफे छापेमारी हुई है। कार्रवाई के दौरान एनआईए के अधिकारियों के साथ कुछ जगहों पर एटीएस की टीम भी मौजूद थी। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में तलाशी वाले स्थान पर पुलिस की तैनाती देखी गई। तलाशी के दौरान लैपटॉप, मोबाइल, मेमोरी व सिम कार्ड समेत कई कागजात बरामद होने की बात सामने आई है।
पीएफआई के मिशन-2047 से जुड़े होने का आरोप
पीएफआई के देश विरोधी गतिविधियों को लेकर 12 जुलाई को पटना पुलिस ने फुलवारीशरीफ में छापेमारी की थी। फुलवारी थाना में दर्ज प्राथमिकी में पीएफआई पर धर्म विशेष के लोगों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग देने और मिशन-2047 को लेकर उन्हें तैयांर करने का आरोप लगा था। बाद में इस मामले की जांच एनआईए ने अपने जिम्मे ले ली।
गुरुवार को प्राथमिकी के नामजद अभियुक्तों में शामिल फुलवारी के मिल्लत कॉलोनी निवासी इम्तियाज दाउदी के अलावा गोनपुरा में खरीकुर जमा और अमीन आलम के घर छापे पड़े। छपरा के दाउदपुर स्थित परवेज आलम के साथ वैशाली के छोटकी छपरा में रेयाज अहमद और बिहारशरीफ के सोहसराय में शमीम अख्तर के घर की भी एनआईए ने तलाशी ली गई।
मुजफ्फरपुर के सकरा में मजहरुल इस्लाम उर्फ मजहर इमाम और माडीपुर में एकरामुद्दीन के घर भी छापे पड़े। एकरामुद्दीन के यहां से लैपटॉप और कुछ कागजात बरामद हुए हैं। वहीं दरभंगा के लहेरियासराय में नुरुद्दीन जंगी के घर के पास मो. दानिश के लॉज जबकि सिंहवाड़ा में मुस्तकीम के यहां तलाशी ली गई। लॉज की तलाशी में महत्वपूर्ण डायरी मिलने की बात कही जा रही है। उधर, मधुबनी के डलोखर में जसीम के घर का ताला तोड़कर तलाशी ली गई। वहीं बहुआहा डलोखर में मो. अंसारुल हक उर्फ अंसार के घर को खंगाला गया। एहसान परवेज, अब्दुर रहमान और महबूब आलम के ठिकानों की तलाशी ली गई।
अररिया के जोकीहाट थानाक्षेत्र के अरतिया में इंजीनियर एहसान परवेज के घर भी छापा पड़ा। बड़े भाई की मौजूदगी में एहसान के घर का ताला खुलवाकर तलाशी ली गई। वहीं, कटिहार जिले के बरारी के कठौतिया में अब्दुर रहमान और हसनगंज के रामनगर बंशीबारी में महबूब आलम उर्फ महबूब नदवी के घर को खंगाला गया।