सहरसा। जिले के पूरब बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान एक दूधमुहे बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। जानकारी के अनुसार, मधेपुरा जिले के अर्रार थाना क्षेत्र के बिरगांव निवासी प्रशांत कुमार ने बताया कि 4 सितम्बर को उन्होंने अपनी गर्भवती पत्नी को सहरसा शहर के मीरा टॉकीज स्थित स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. निशा के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया था।
शाम करीब 5 बजे पत्नी ने ऑपरेशन के जरिए एक बेटे को जन्म दिया। डॉ. निशा ने सलाह दी कि नवजात को शिशु विशेषज्ञ को दिखाया जाए। इसके बाद प्रशांत बच्चे को पूरब बाजार स्थित निजी क्लीनिक ले गए, जहां डॉ. श्रवण कुमार ने उसे आईसीयू में भर्ती कर इलाज शुरू किया। परिजनों का आरोप है
कि बच्चा धीरे-धीरे ठीक हो रहा था, लेकिन डॉक्टर की लापरवाही से शनिवार अहले सुबह करीब 4 बजे उसकी मौत हो गई। वहीं, डॉ. श्रवण कुमार ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि जन्म के समय से ही बच्चे की स्थिति गंभीर थी और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराया। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि यदि पीड़ित परिवार लिखित शिकायत देता है तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
