सहरसा जिले के नौहट्टा प्रखंड से विकास से जुड़ी एक अहम और राहत भरी खबर सामने आई है। ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन को सुगम और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक नई योजना की शुरुआत की गई है। नौहट्टा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुरादपुर में रामप्रसाद मुखिया के घर से आंगनबाड़ी केंद्र तक मिट्टी सोलिंग एवं पीसीसी ढलाई सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।

 

इस सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास महिषी विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक डॉक्टर गौतम कृष्णा ने अपने कर-कमलों द्वारा किया। शिलान्यास के साथ ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई, क्योंकि लंबे समय से इस मार्ग के पक्कीकरण की मांग की जा रही थी। बरसात के दिनों में कीचड़ और जलजमाव के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

 

नई सड़क के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र में आवागमन की सुविधा बेहतर होगी। खासकर महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और स्कूली छात्रों को इससे काफी सहूलियत मिलेगी। आंगनबाड़ी केंद्र तक पहुंच आसान होने से गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों को भी लाभ पहुंचेगा। इसके अलावा आपात स्थिति में मरीजों को अस्पताल ले जाने में भी सुविधा होगी।

 

शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉक्टर गौतम कृष्णा ने कहा कि क्षेत्र का समग्र विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे को मजबूत किए बिना गांवों का विकास संभव नहीं है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं को हर गांव तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। आने वाले समय में नौहट्टा प्रखंड के अन्य पंचायतों में भी विकास योजनाएं धरातल पर उतरेंगी।

 

इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ पासवान उर्फ बनर्जी सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भी भाग लिया।

 

स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत पर जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि निर्माण कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाएगा, ताकि लंबे समय तक इसका लाभ मिल सके। यह योजना निश्चित रूप से मुरादपुर पंचायत के विकास में एक नया अध्याय जोड़ने का काम करेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *