भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मसदी गांव में 15 दिन पूर्व जमीन विवाद को लेकर मारपीट होने पर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं वही इस मामले में जमीन मालिक आर्मी के जवान राजीव कुमार कौशल ने बताया कि हमारे दादा दशरथ दास के नाम से 9 डिसमिल जमीन है वही 15 दिन पूर्व पड़ोसी अर्जुन तांती, बजरंगी ताती , अजय कुमार ताती, सूरज कुमार तांती, गुड्डू तांती सहित घर के अन्य लोगों द्वारा बाय जबरन हमारे जमीन पर अवैध कब्जा करने पर इसका विरोध करने पर सभी उक्त पड़ोसी मिलकर ईट पत्थर से वार करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया । जिससे कि हमारे भाई रोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज रेफरल अस्पताल के सुल्तानगंज में कराया गया स्थिति नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए निजी क्लीनिक में इलाज कराया गया । वही इस घटना की जानकारी लिखित आवेदन देकर स्थानीय सुलतानगंज थाना में दी कार्यवाही नहीं होने के बाद जिले के वरीय पुलिस अधिकारी को घटना की लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। जबकि अंचल के द्वारा करंट रसीद एवं सरकारी अमीन के द्वारा जमीन की नापी की गई रिपोर्ट आवेदन में संलग्न भी किए गए हैं।लेकिन प्रशासन के द्वारा कार्यवाही नहीं होने पर परोशी का मनोवल बढ़ते हुए आर्मी के जवान राजीव कुमार कौशल को बार बार जान मारने की धमकी देते हुए जमीन छोड़कर भागने की बात की जा रही है। जो आप साफ वीडियो क्लिप में साफ साफ दिखाई दे रहा है ,की पड़ोसी आर्मी के जवान को डंडा लिए धमकी धमकी दिए जा रहे है। लेकिन प्रशासन की नींद अबतक नही खुलने से आर्मी के जवान का भरोसा पुलिस प्रशासन से उठता दिखाई दे रहा है।