नीम करोली बाबा के दरबार में इन दिनों बड़े से बड़ा सेलिब्रिटी भी हाथ जोड़े नजर आ रहा है. कुछ ही दिन पहले नीम करोली बाबा के दर पर हाथ जोड़े खड़े विराट कोहली की तस्वीर इन दिनों खूब वायरल हो रही है. मान्यता है कि जो भी बाबा के द्वार पहुंचता है, उसे जीवन में सारी खुशियां मिल जाती हैं. अक्सर सभी लोगों की यही इच्छा होती है कि उनके जीवन में खूब पैसा, नाम-शोहरत हो. ऐसे में नीम करोली बाबा ने भी कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताया है, जो व्यक्ति को धनवान बनाती हैं.

अमीर बनने के लिए नीम करोली बाबा के सिद्धांत

नीम करोली बाबा के अनुसार अमीर उस व्यक्ति को नहीं कहा जाता, जिसके पास खूब धन होता है. लेकिन वास्तविक धनवान वो होता है, जो धन की उपयोगिता को ठीक से समझता है. नीम करोली बाबा का कहना है कि वास्तविक धनवान वो होता है, जो धन का सही से इस्तेमाल करता है. बाबा का कहना है कि धन हमेशा किसी न किसी की मदद के लिए इस्तेमाल करना चाहिए.

नीम करोली बाबा का कहना है कि व्यक्ति के पास धन तभी आता है, जब वे उसे सही से खर्चन करते हैं. यानी जब तक घर की तिजोरी पैसों से भरी हुई है, तब तक आपके घर में धन नहीं आएगा. बाबा का कहना है कि धन को कभी भी अपने पास बचा कर नहीं रखा जा सकता. वे एक न एक दिन खत्म हो ही जाता है. ऐसे में व्यक्ति को सिर्फ धन कमाने का हुनर ही नहीं, बल्कि खर्च करने का हुनर भी आना चाहिए.

बाबा नीम करोली का कहना है कि ऐसा व्यक्ति कभी गरीब नहीं होता, जिसमें चरित्र, व्यवहार और ईश्वर की आस्था भरी होती है. इस प्रकार के व्यक्ति के को धनवान से भी ज्यादा धनवान माना जाता है. जिस व्यक्ति में चरित्र, व्यवहार और ईश्वर ये तीनों गुण पाए जाते हैं, उसे ही असल में धनवान माना जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *