उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार एनडीए में कोई भ्रम की स्थिति नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए चुनावी मैदान में जाएगा।
रविवार को दिल्ली भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 2020 के चुनाव में एनडीए नीतीश कुमार के नाम पर ही चुनावी मैदान में गया था और अभी नीतीश कुमार ही सीएम हैं। लालू परिवार पर निशाना साधते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव को अपने माता-पिता के 15 वर्षों का हिसाब देना चाहिए। उस समय बिहार की क्या स्थिति थी, यह किसी से छिपी नहीं है। बीपीएससी परीक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी यह भूल रहे हैं कि उस समय बीपीएससी चेयरमैन को जेल जाना पड़ा था। अभी बीपीएससी परीक्षा का कोई पेपर लीक नहीं हुआ है। तकनीकी कारण से एक केंद्र की परीक्षा रद्द हुई है।