भागलपुर सुलतानगंज के नवादा पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभीयान के तहत नवादा पंचायत के मुखिया बंदना रानी, जिला सलाहकार रोहित राज, प्रखण्ड समन्वयक अमिता सिन्हा, पंचायत सचिव प्रीति कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि प्रभाकर मंडल, उप मुखिया सुदामा कुमार, पंचायत प्रवेक्षक अनुरंजन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से हरि झंडी दिखाकर पंचायत के सभी वार्ड में साफ सफाई अभियान की शुरवात की गई।
इस दौरान नवादा पंचायत मुखिया वंदना रानी ने मिडिया को बताया कि नवादा पंचायत को माॅडल पंचायत बनाने का संकल्प लिया गया है उसमे जनता की सहयोग की अपेक्षा है।| साथ ही जिला सलाहकार रोहित राज ने मीडिया को बताया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत आज ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य हेतु नवादा पंचायत के मुखिया बंदना रानी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर साफ सफाई अभियान का शुभारंभ किया गया|
साथ ही सभी सफाई कर्मियों को प्रशिक्षण देते हुए विस्तार से बताया गया कि अपने कर्तव्य को देखते हुए कार्य करे| और सभी पंचायत वासीयों से अनुरोध किया कि सूखा कचड़ा बलू डिब्बा एंव गिला कचडा हरा डिब्बा में ही डालें।
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260