नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने शनिवार को गोपालपुर थाना में एक समीक्षा बैठक की, जिसमें एसडीपीओ दिलीप कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर मारकंडेय सिंह, पांच थानों के थानाध्यक्ष और अनुसंधानकर्ता शामिल हुए,
एसपी ने सभी थानों को निर्देश देते हुए कहा की जल्द से जल्द केसों का निबटारा किया जाए जिससे की पुलिस को अन्य कामों के लिए भी समय मिल पाए
उन्होंने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया की गोपालपुर थाना में एसआर केस की संख्या 40 है, जिन्हें जल्द निबटायें. इसके अलावा रंगरा थाना में 38 परबत्ता थाना में 24, ढोलबज्जा में आठ व कदवा में 12 मामले लंबित हैं. जिन्हें जल्द से जल्द सॉल्व करने की कोशिश की जाएगी
साथ ही साथ उन्होंने दियारा क्षेत्र में बाहुबलियों के आतंक का अंत कररे किसानों को जमीन वापस देने तथा फसल लगाने में किसी प्रकार का कोई दिक्कत ना हो इस बात का आश्वास भी दिया उन्होंने कहा की किसान निर्भीक हो कर अपने अपने खेतों में काम करें पुलिस उनके साथ हैं
