• ट्रक चालक से लूट की घटना का रंगरा पुलिस ने तीन घंटे में किया खुलासा
  • गिरफ्तार अपराधीयों से एक लोडेड कट्टा, लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, लूट की 8000 की नगदी एवं अन्य सामान बरामद।

भागलपुर : नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के एनएच 31 सड़क मार्ग पर भवानीपुर टावर चौक के समीप ट्रक चालक से नगदी सहित अन्य सामान लूट कर भाग रहे चार अपराधियों को रंगरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, लूटी गई 8 हजार की नगद राशि, पर्स, आधार कार्ड एवं वोटर आईडी के अलावे लूट की घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान को भी पुलिस ने बरामद किया है। गिरफ्तार सभी चारों अपराधी कटिहार जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र अंतर्गत चांय टोला के रहने वाले हैं। गिरफ्तार अपराधियों में जितेंद्र कुमार, पिता बिंदेश्वरी मंडल, सूरज कुमार, पिता बबलू मंडल, अमरेश कुमार पिता स्व सिकन्दर मंडल एवं विशाल कुमार, पिता जुलमी मंडल मुख्य रूप से शामिल हैं। धनबाद से छड लोड कर सिल्लीगुडी जा रहे थे, ट्रक चालक गाडी पंक्चर होने पर अपराधीयों ने वारदात को दिया अंजाम।

घटना के संबंध में प्रेस वार्ता के दौरान नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि लूट के शिकार हुए पीडीत ट्रक चालक झारखंड राज्य के दुमका जिला अंतर्गत समैया थाना क्षेत्र के बड़ी डुमरिया गांव निवासी गामा अंसारी धनबाद से छड लोड कर सिलीगुड़ी जा रहे थे। इसी क्रम में उनका ट्रक भवानीपुर स्थित टाबर चौक के समीप पंचर हो गया। इसके बाद ट्रक चालक एवं खलासी ने ट्रक को सड़क किनारे साईड कर टायर खोल रहे थे। इसी क्रम में अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधी आए और कनपट्टी में हथियार सटाकर गोली मारने का धमकी देते हुए पैकेट में रखे 8 हजार एवं पर्स लूट कर रंगरा चौक की तरफ भाग निकले। पुलिस गस्ती दल की तत्परता से पुलिस को मिली सफलता। इसी दौरान पीछे से आ रही रंगरा थाने की पुलिस गस्ती गाड़ी को चालक ने घटना के बारे में बताया।

इसके बाद गश्ती दल के प्रभारी पीएसआई चनवीर कुमार द्वारा इसकी सूचना रंगरा थाना अध्यक्ष मेहताब का एवं नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार को दी गई। सूचना मिलते ही एक पुलिस टीम गठित कर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया। छापेमारी दल द्वारा ट्रक चालक के द्वारा बताए गए अपाचे मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर दो अपराधी सूरज कुमार एवं अमरेश कुमार को एनएच पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा कडाई से जब दोनों अपराधी से पूछताछ की गई तो दोनों अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

दोनों अपराधियों की निशानदेही पर चांय टोला स्थित अन्य दोनों अपराधीयों को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही एसडीपीओ दिलीप कुमार ने गिरफ्तार किए गए अपराधियों के बारे में बताया कि इनके द्वारा इसके पूर्व भी एनएच सहित आसपास के अन्य गांवों में बकरी चोरी एवं छिनतई जैसे अन्य छोटी-मोटी घटनाओं को भी अंजाम दिया गया है। इनके अन्य अपराध एवं अन्य थानों में दर्ज मामले के बारे में पता लगाया जा रहा है। 3 घंटे के अंदर घटना के उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी को पुलिस अपनी बड़ी उपलब्धि मान रही है। उन्होंने बताया कि एनएच पर होने वाले पूर्व की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए लगातार कई घटनाओं का खुलासा एवं उद्भेदन किया है एवं अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है। जिससे अपराध पर अंकुश लगेगा। छापेमारी टीम में रंगरा थाना अध्यक्ष महताब खान, पीएसआई चनवीर कुमार, पीएसआई सनोज कुमार, एएसआई अरुण कुमार के अलावा अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *