भागलपुर के नवगछिया पुलिस ने तीन अंतर्राज्यकीय वाहन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। नवगछिया पुलिस इसे बड़ी उपलब्धि मान रही है। तीनो गिरफ्तार अपराधी बड़ी हीं चालाकी से वाहन लूट की घटना को अंजाम देते थे। जिसको लेकर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी देते हुए बताया की नवगछिया पुलिस जिला के भवानीपुर ओपी क्षेत्र चकरामी गांव में 18 मार्च को अमित कुमार मंडल के दरवाजे पर 06 अपराधकर्मी आकर बोले कि हमलोग पटना पुलिस सी०आई०डी० उड़नदस्ता से आये है।
आपने स्कॉर्पियो मो० साईन से खरीदा है। इस गाड़ी से अपहरण हुआ है। यह गाड़ी फर्जी है। इस नम्बर का असली गाड़ी स्टेशन के पास लगी है। जिसके बाद अपराधकर्मी फर्जी पुलिस बनकर जालसाजी कर अमित कुमार मंडल का स्कॉर्पियों लेकर फरार हो गये। जिसके अमित कुमार मंडल के आवेदन पर भवानीपुर थाना में मामला दर्ज किया गया।
अनुसंधान के क्रम में उपलब्ध तकनीकी साक्ष्य के आधार पर तीन अंतर्राज्यकीय वाहन लुटेरों को घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो गाड़ी एवं नवगछिया में लूटी हुई स्कार्पियों, 03 तीन वाकी-टॉकी वायरलेस सेट, छह मोबाइल, दो कलाई घड़ी एक दो एक्सीस कंपनी का एटीएम, दो बैंक ऑफ इंडिया का मास्टर कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया है। पूर्व में इस कांड में मो० साईन की गिरफ्तारी की गई है।