नवगछिया: बिहपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा वार्ड संख्या- 11 काजी टोला में बीते 7 जुलाई की आधी रात को अज्ञात चोर द्वारा बंद घर का ताला तोड़कर डेढ़ लाख नकदी समेत दस लाख से अधिक के सोने व चांदी के आभूषण का चोरी मामले में साक्ष्य इकट्ठा करने के लिए गुरुवार को भागलपुर से डॉग स्कॉयड टीम एवं नवगछिया के टेक्निकल सेल के सहयोग से जांच की गई। बताया ग़या कि गृहस्वामी मो इम्तियाज आलम दुबई में रहता है।

घर का देखभाल का जिम्मा मामा मरहवा उर्फ मुख्तारुल हुसैन करते हैं। 9 जुलाई की सुबह उसने घर का ताला टूटा हुआ देखा। जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। चोर ने 8 भर का बाला, चार पीस, 3 भर का गले का सेट 2 भर का चैन, 3 भर का अंगूठी व वाली समेत तीन किलो चांदी और डेढ़ लाख नकद लेकर भाग गया हैं। मामले को लेकर 9 जुलाई को बिहपुर थाने में कांड दर्ज कर पुलिस अनुसन्धान में जुटी हुई है। बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा चोर की पहचान हो गई है। साक्ष्य के अभाव में उसतक नही पहुंच सके है लेकिन जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *