मदन अहल्या महिला महाविद्यालय,नवगछिया,भागलपुर के हिन्दी प्राध्यापक रहे अंग जनपद के वरिष्ठ शिक्षविद एवं कुशल साहित्यकार सह समालोचक प्रो0(डॉ.)छेदी साह को समर्पित उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित तथा डॉ. ए. कीर्ति वर्द्धन, अश्विनी कुमार आलोक द्वारा संपादित  स्मृति ग्रन्थ ” डॉ. छेदी साह : नवगछिया के नागार्जुन” का लोकार्पण दिनांक 19 फरवरी2023 (रविवार) को स्थानीय ज्योति विहार कॉलोनी स्थित शीला-छेदी सदन में किया जायेगा।

पुस्तक का लोकार्पण तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.) नृपेंद्र प्रसाद वर्मा करेंगे,वहीं समारोह का उद्घाटन संत शिरोमणि परमहंस स्वामी आगमानन्द जी महाराज करेंगे। भागलपुर नगर निगम की नवनिर्वाचित  महापौर डॉ. वसुंधरा लाल  समारोह के मुख्य अतिथि होंगी। वहीं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलगीतकार विद्यावाचस्पति आमोद कुमार मिश्र, स्नातकोत्तर जन्तु विभाग के विवि प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार ठाकुर,इशीपुर- बाराहाट विवि के कुलसचिव देवेंद्र नाथ साह, हाजीपुर के वरिष्ठ रंगकर्मी सह चर्चित साहित्यकार डॉ.सुधांशु कुमार चक्रवर्ती और तिलकामांझी भागलपुर विश्विद्यालय के मनोविभाग के पूर्व प्राध्यापक प्रो.(डॉ.) विवेकानंद साह मंचासीन होंगे,

जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भागलपुर के पूर्व जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री शंभु राय, वरिष्ठ साहित्यकार सह अखिल भारतीय अंगिका साहित्य कला मंच के राष्ट्रीय महामंत्री हीरा प्रसाद हरेंद्र,डॉ. इंदुभूषण मिश्र,’देवेंदु’ डॉ.राजेन्द्र मोदी, तिमाविवि के स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग की प्राध्यापिका डॉ. सुजाता कुमारी,जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी मनीष कुमार,डॉ. ब्रह्मदेव नारायण सत्यम और कुशल पत्रकार डॉ. विभुरंजन शिरकत करेंगे।

समारोह की अध्यक्षता तिमाभाविवि के स्नातकोत्तर अंगिका विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष सह अखिल भारतीय अंगिका साहित्य कला मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो.(डॉ.) मधुसूदन झा  करेंगे, वहीं इसका संचालन गीतकार राजकुमार के साथ कार्यक्रम सहयोगी अभय कुमार भारती । इसके निवेदक जहाँ शीला देवी है। मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत  आयोजन समिति के प्रधान कमलाकांत कोकिल और राजीव नयन करेंगे।उक्त कार्यक्रम में आपकी गरिममायी उपस्थिति प्रार्थनीय है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *