हथियार के साथ तीन अपराधियों को नवगछिया पुलिस ने किया गिरफ्तार
भागलपुर के नवगछिया मैं लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता ही चला जा रहा है वहीं दूसरी ओर पुलिस भी इस पर नकेल कसने के लिए कई हथकंडे अपना रहे हैं , नवगछिया पुलिस ने महज चार घंटो में लूट कांड की घटना का उद्भेदन किया है। बता दें की बीते रविवार की देर रात्रि करीब 2:45 बजे एनएच 31 पर एक पिकअप चालक से हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था।
जिसके बाद नवगछिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज चार घंटो में हीं लूट की घटना का उद्भेदन करते हुए तीन अपराधकर्मियो को गिरफ्तार कर लिया है।
मुख्यालय डीएसपी सुनील पांडे ने बताया कि 9 अप्रैल की रात जगतपुर के समीप एनएच 31 के पास एक पिकअप चालक से एक बाईक पर सवार तीन अपराधकर्मियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर मोबाईल एवं रूपये लूट लिए गए थे, तीनों अपराधियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपनी गिरफ्त में ले लिया, तलाशी के क्रम घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व एक देशी कट्टा, एक देशी रिवॉल्वर और एक जिंदा कारतूस एवं लूट की 3 मोबाईल और लूट की गई नगद 2610 रुपये की बरामदगी की गई ।