भागलपुर।नगर निगम में राष्ट्रीय सफाई मजदूर संघ बिहार प्रदेश शाखा के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया। जिसमें तीन मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया है। इन लोगों का कहना है कि लेवर इपीएफ अभी तक अपडेट नहीं हुआ है, जबकि पूर्व में नगर आयुक्त महोदय के द्वारा इसे अप टू डेट करने का आश्वासन दिया गया था।
वही हटाए गए मजदूरों को फिर से बहाल करने की बात नगर आयुक्त के द्वारा की गई थी। लेकिन स्वास्थ्य शाखा प्रभारी के द्वारा सभी कागजात बन जाने के बावजूद भी इन्हें जॉइनिंग नहीं कराया जा रहा है। वही नगर आयुक्त के द्वारा आश्वासन दिया गया था
कि सभी सफाई कर्मियों का वेतन 5 तारीख तक दे दिया जाएगा लेकिन आज 12 तारीख हो जाने के बाद भी वेतन अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि अगर जल्द मांग पूरी नहीं की गई तो आने वाले समय में सभी सफाई कर्मी हड़ताल पर चले जाएंगे।