पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर को भारत रत्न देने की मांग की। साथ ही, उन्होंने सिमरिया में गंगा नदी पर समांतर बन रहे दो सेतु में से एक का नामकरण राष्ट्रकवि के नाम पर दिनकर सेतु करने और दूसरे सेतु का नाम भारत रत्न स्व. कर्पूरी ठाकुर के नाम किए जाने की भी मांग की।
श्री चौबे ने रविवार को राजेंद्रनगर स्थित राष्ट्रकवि दिनकर आवास में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में ये मांगें की। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर स्मृति न्यास के राष्ट्रकवि दिनकर की पुत्रवधू कल्पना सिंह एवं पौत्र ऋत्विक उदयन ने बताया कि कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी से शामिल होने का आग्रह किया गया है। मौके पर दिनकर जी की कालजयी कृति रश्मिरथी पर आधारित नाटय मंचन मुंबई के निर्देशक मुजीब खान के निर्देशन में होगा। प्रेस कांफ्रेंस के पूर्व न्यास के तत्वावधान में बैठक हुई। इसमें राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर स्मृति न्यास के अध्यक्ष नीरज कुमार, सचिव परीक्षित नारायण सुरेश, डॉ. श्रीकृष्णा सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष संतोष कुमार आदि मौजूद थे।