मिस कॉल से एक युवक को एक लड़की ने  फंसा लिया। शुक्रवार की शाम लड़की ने फोन कर युवक को मदद के लिए बुलाया। युवक अपने एक साथी के साथ नालंदा जिले के सिलाव के सुरुमपुर गांव के पास पहुंचा। वहां बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर दोनों का अपहरण कर लिया। अपहरण करने के बाद दोनों युवकों को पेड़ से बांधकर बुरी तरह से पीटा। फिर उसके बाद युवक के परिजन को फोन कर दस लाख रुपये  की फिरौती मांगी। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।

पुलिस ने मोबाइल ट्रेस कर अपहरणकर्ताओं को ढूंढ़ निकाला। बदमाश पुलिस को देखकर भाग निकले। चर्चा है कि इस बीच अपराधियों व पुलिस के बीच मुठभेड़ भी हुई। गोली चलने की भी चर्चा है। हालांकि, पुलिस अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं। पुलिस ने दोनों युवकों को सकुशल बरामद कर लिया है।

मिस कॉल से हुई थी दोस्ती

अस्थावां थाना क्षेत्र के उगावां गांव निवासी रवीन्द्र प्रसाद के पुत्र अजय कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले मिस कॉल के बाद ज्योति नाम की लड़की से उसकी दोस्ती हुई थी। शुक्रवार को वह रिश्तेदार से मिलने नालंदा थाना क्षेत्र के सारिलचक गांव आया हुआ था। शाम को उसने फोन कर मिलने के लिए सिलाव बुलाया। वह सारिलचक के सिकंदर के साथ बाइक पर सवार होकर सिलाव पहुंचा। अंधेरा होने के कारण युवती ने उसे सुरुमपुर गांव के पास बुलाया। वहां पहुंचते ही बाइक सवार पांच बदमाशों ने हथियार दिखाकर दोनों को कब्जे में ले लिया। उन्हें गांव के बाहर खंधे में ले गये। वहां मारपीट की। 

भाई को फोन कर मांगे 10 लाख

बदमाशों ने अजय का मोबाइल ले लिया और उसके भाई से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी। फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। भाई ने सिलाव थानाध्यक्ष पवन कुमार को जानकारी दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि फोन कर नंबर ट्रेस करने के बाद दोनों युवकों को बरामद कर लिया गया है। घटनास्थल से बदमाशों की एक बाइक बरामद की गयी है। बदमाशों के साथ शातिर युवती की भी तलाश की जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *