नालंदा। बिहार के नालंदा जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के चुल्हन बिगहा गांव में एक सनकी पति ने नशे की हालत में अपनी पत्नी को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम छा गया और लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।
मृतका की पहचान विकास कुमार की 25 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी के रूप में हुई है। यह भयावह घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। मृतका के पिता संजय गोप, जो हिलसा थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी हैं, ने बताया कि रात करीब 12 बजे दामाद विकास कुमार ने फोन कर कहा, “आपकी बेटी मर गई है।” यह सुनकर वे घबरा गए। जब दोबारा फोन करने की कोशिश की तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला।
संजय गोप ने बताया, “बाद में गांव के कुछ लोगों से जानकारी मिली कि आपकी बेटी मामूली रूप से जली है और अब ठीक है। रात अधिक होने के कारण हम सुबह घर पहुंचे, तो देखा कि बेटी का शव कमरे के अंदर पूरी तरह जला हुआ पड़ा था।” उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी।
सूचना मिलने पर इस्लामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पुलिस ने पूरे घर को सील कर फॉरेंसिक टीम को साक्ष्य संकलन के लिए बुलाया। जांच में प्रारंभिक रूप से यह स्पष्ट हुआ है कि महिला को जिंदा जलाकर हत्या की गई है।
परिवार वालों के अनुसार, सुनीता देवी की शादी लगभग दो वर्ष पहले विकास कुमार से हुई थी। शादी के समय 12 लाख रुपये नकद, एक अपाची बाइक, सोने-चांदी के आभूषण और कई अन्य वस्तुएं दहेज में दी गई थीं। मृतका के भाई पिंटू कुमार ने बताया कि विकास नशे का आदी था और अक्सर सुनीता से झगड़ा करता था। उसने बताया, “विकास पहले से एक शादी कर चुका था और तीसरी शादी की फिराक में था।”
दशहरे के बाद, करीब पांच दिन पहले ही विकास कुमार सुनीता को मायके से यह कहकर ले गया था कि घर में खाने-पीने की परेशानी है। लेकिन कुछ ही दिनों बाद इस भयावह हत्या की खबर ने सबको स्तब्ध कर दिया।
मृतका के पिता ने बताया कि शादी के बाद सुनीता के दो संतान हुए थे, लेकिन दोनों की कुछ समय बाद मौत हो गई थी। इससे परिवार पहले से ही टूट चुका था।
इस्लामपुर थाना प्रभारी ने बताया, “प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का है। मृतका के ससुराल पक्ष के सभी सदस्य घटना के बाद से फरार हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घर को सील कर फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी गई है।”
पुलिस ने कहा कि हत्या का कारण पारिवारिक विवाद और शराब के नशे में उत्पन्न झगड़ा बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।
इस घटना ने एक बार फिर महिलाओं के खिलाफ बढ़ती घरेलू हिंसा और दहेज की कुरीति पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी पति और उसके परिवार को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
#नालंदा #पत्नीकीहत्या #घरेलूहिंसा #दहेजप्रथा #इस्लामपुर #फॉरेंसिकजांच #बिहारसमाचार
