भागलपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। आरपीएफ की त्वरित सतर्कता और बहादुरी ने एक महिला यात्री की जान बचा ली। जानकारी के मुताबिक आरपीएफ पोस्ट भागलपुर में तैनात सहायक उपनिरीक्षक संजीव कुमार झा मुख्य द्वार के पास पोस्ट ऑफिस संख्या-01 के समीप नियमित गश्त पर थे। उसी दौरान प्लेटफॉर्म से गुजर रही ट्रेन संख्या 13410 डाउन (किउल–मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस) धीमी गति से स्टेशन पार कर रही थी।

 

इसी बीच एक महिला यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थी। चढ़ने के दौरान उसका संतुलन अचानक बिगड़ गया और वह फिसलकर नीचे गिरने लगी। स्थिति गंभीर थी और कुछ ही सेकंड में बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन मौके पर मौजूद ASI संजीव कुमार झा ने बिना देर किए महिला की ओर दौड़ लगाई। उन्होंने तेजी से महिला को पकड़कर पीछे की ओर खींच लिया, जिससे वह ट्रेन के नीचे जाने से बच गई। यह पूरी घटना कुछ ही क्षणों में हुई, लेकिन झा की सूझबूझ और तत्परता ने एक जान बचा ली।

 

घटना के बाद महिला घबराई हुई थी, हालांकि सुरक्षित थी। पूछताछ के दौरान उसने अपनी पहचान सोनी देवी (33 वर्ष), पति मनीष कुमार साह, निवासी कालीगंज, थाना कहलगाँव, जिला भागलपुर के रूप में बताई। उन्होंने बताया कि वे किसी दूसरी ट्रेन से अपने गंतव्य के लिए यात्रा करने वाली थीं।

 

जान बचने के बाद सोनी देवी और उनके पति मनीष कुमार साह ने आरपीएफ विभाग और विशेष रूप से ASI संजीव कुमार झा के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अगर सही समय पर कार्रवाई नहीं होती, तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।

 

आरपीएफ ने एक बार फिर साबित किया है कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। रेलवे प्रशासन ने भी इस सराहनीय कार्रवाई की प्रशंसा की है। यह घटना यात्रियों के लिए भी एक संदेश है कि चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने की कोशिश जानलेवा साबित हो सकती है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *